Case in Hindi (English Grammar): Meaning, Definition, Types, Examples, Kinds ( Nominative, Objective, Possessive )

Case के मुख्यतः तीन भेद हैं1. Nominative Case 2. Objective Case 3. Possessive Case

Nominative Case

  1. Nominative Case: जब कोई Noun या Pronoun किसी क्रिया के कर्ता के रूप में प्रयुक्त रहता है, तब वह Noun/Pronoun Nominative Case में होना समझा जाता है।

* When a noun or pronoun is used as the subject of a verb, it is said to be in the nominative case. उदाहरण के लिए इन वाक्यों को देखें Ram is eating. Cows eat grass. He reads in class VI. यहाँ Ram, Cows और He क्रमशः is eating, ear और reads क्रियाओं के Subjects हैं। अतः Ram, Cows और He Nominative Case में हैं।

Objective Case

2.Objective Case: जब कोई Noun या Pronoun किसी Verb या Preposition के Object के रूप में प्रयुक्त रहता है, तब वह Noun/Pronoun 0hiective Case में होना समझा जाता है।

When a noun or pronoun is used as the object vayo. or preposition, it is said to be in the objective case. उदाहरण के लिए इन वाक्यों को देखेंHe eats rice. She loves me. I am going to him. यहाँ rice, me और him क्रमशः Verb eats,Verb loves और Preposition to के objects के रूप में प्रयुक्त हैं। अतः इन वाक्यों में rice, me और him Objective Case में हैं।

Possessive Case

  1. Possessive Case: जब किसी Noun/Pronoun के रूप से अधिकार या संबंध का भाव प्रकट होता है, तब उक्त Noun/Pronoun को Possessive Case में होना समझा जाता है।

* When the form of a noun or pronoun is used to show possession or relation, it is said to be in the possessive case.

उदाहरण के लिए इन वाक्यों को देखें – This is Ram’s cow. He is Sohan’s brother. She is my sister. This is his cat. यहाँ Rams, Sohan’s, my और his से संबंध/अधिकार का भाव प्रकट होता है। अतः इन्हें Possessive Case में होना समझा जाएगा।

Note 1. Noun चाहे Nominative Case में रहे या Objective Case में उसका रूप बिलकुल नहीं बदलता है, लेकिन Possessive Case में इसके रूप में परिवर्तन होता है।

Note 2. Pronouns के तीनों Cases के रूपों में भिन्नताएँ होती हैं, जिन्हें इस सारणी से समझे ।

Noun के Possessive Case बनाने की विधि

  1. प्राणियोधक Singular Noun के अंत में ‘s जोड़कर Possessive Case बनाया जाता है। जैसे – राम की किताब

Ram’s book लड़की की गुड़िया

the girl’s doll राजा का पुत्र

the king’s son गाय का दूध

the cow’s milk मनुष्य का जीवन

man’s life 2. प्राणिबोधक Plural Noun जिसके अंत में s नहीं रहता है, उसके अंत में ‘s जोड़कर Possessive Case बनाया जाता है। जैसे – पुरुषों का ड्रेस

men’s dress बच्चों का स्कूल

children’s school स्त्रियों का महाविद्यालय

women’s college

  1. प्राणिबोधक Plural Noun जिसके अंत में 5 रहता है, उसमें मात्र Apostrophe (‘) जोड़कर Possessive Case बनाया जाता है। जैसे – लड़कों का स्कूल ।

boys’ school लड़कियों का ड्रेस

girls dress विद्यार्थियों के नाम

students names घोड़ों की पूँछे ।

horses’ tails

  1. निर्जीव वस्तु के साथ संबंध सूचित करने के लिए साधारणतः of का प्रयोग किया जाता है न कि ‘s या apostrophe का। जैसे –

स्कूल का नाम – the name of the school न कि the school’s name घर का दरवाजा – the door of the house न कि the house’s door कुर्सी की टाँग – the leg of the chair न कि the chair’s leg कुएँ का पानी – the water of the well न कि the wells water गाँवों की सड़कें – the roads of villages न कि villages’ roads बिहार की राजधानी – the capital of Bihar न कि Bihar’s capital गाँव के लोग – the people of the village न कि the village’s people वृक्ष की डाली – the branch of the tree न कि the tree’s branch ध्यान दें – ऐसे Phrases में जब of प्रयुक्त रहता है तब प्रथम Noun के पहले the का प्रयोग अनिवार्य होता है। 5. प्राणिबोधक Noun के साथ दोनों ही constructions संभव हैं, जैसे – गाय का दूध the cow’s milk या the milk of the cow राम का दोस्त Ram’s friend या the friend of Ram विद्यार्थियों के नाम the students names या the names of the students

  1. ‘s या apostrophe का प्रयोग सामान्यतया प्राणिबोधक Noun के अंत में किया जाता है, निर्जीव वस्तु के नाम के अंत में नहीं। परंतु कुछ परिस्थितियों में निर्जीव के साथ भी ‘s या apostrophe प्रयुक्त होता है। जैसे – (a) समय, दूरी तथा वजनसूचक शब्दों के साथ ‘s या apostrophe लगता

है। जैसे – a week’s holiday, in a year’s time, five days’ leave, six years experience, a month’s journey, a mile’s length, a stone’s throw, a foot’s length, a pounds weight, three pounds

weight, etc. (b) Personified objects के साथ ‘s या apostrophe लगता है, जैसे –

Nature’s laws, India’s heroes, at death’s door, at duty’s call,

the sun’s rays, etc. (c) कुछ प्रचलित प्रयोग, जैसे –

for mercy’s sake, to his heart’s content, at his wit’s ends, etc.

Some Special Notes:

  1. हिंदी के संबंधकारक से युक्त शब्द-समूहों का अंग्रेजी अनुवाद जब ‘s या apostrophe की मदद से होता है तब शब्द-क्रम (word-order) दोनों भाषाओं में same रहता है। जैसे –

राम की गाय

Ram’s cow

घोड़ों के पॉव

Horse’s feet

  1. जब अनुवाद of था किसी अन्य Preposition की मदद से होता है, तब शब्द-क्रम ठीक उलटा हो जाता है। जैसे – राम की गाय

the cow of Ram

1 2 3

घोड़ों के पॉव

the feet of horses

गाय का दूध

the milk the cow

1 2 3

यहाँ of के पूर्व प्रयुक्त Noun के पहले the लगाना अनिवार्य हो जाता है। इसका ध्यान हमेशा रखेंगे।

Also Read

  • Case in hindi
  • Nominative case in hindi
  • Case in english grammar in hindi
  • Possessive case in hindi
  • Case in hindi grammar
  • Objective case in hindi
  • Noun case in hindi
  • Accusative case in hindi
  • Case grammar in hindi
  • Hindi oblique case
  • Case in apposition in hindi
  • Case in grammar in hindi
  • Case english grammar in hindi
  • Case of noun in hindi
error: