Tense in Hindi (English Grammar): Meaning, Definition, Types(Present, Past, Future), Examples, Kinds (Simple/Indefinite, Progressive/Continuous, Perfect, Perfect Continuous)

Tense in Hindi (English Grammar): Meaning, Definition, Types(Present, Past, Future), Examples, Kinds (Simple/Indefinite, Progressive/Continuous, Perfect, Perfect Continuous)

Tense से क्रिया का कोई रूप अथवा दो या दो से अधिक रूपों के संगठन का बोध होता है जिसका प्रयोग किसी कार्य-व्यापार के होने का समय दर्शाने में होता है।

The tense stands for a verb form or series of verb forms used to express a time relation.

is reading / is coming is playing – Present Progressive Tense

has been waiting / has been raining – Present Perfect Continuous Tense

Saw / played / ate / did – – Simple Past Tense

will go / shall come / shall eat – – Simple Future Tense

अंग्रेजी में Tense के तीन भेद हैं –

1. Present Tense

2. Past Tense

3. Future Tense

पुनः प्रत्येक के चार भेद हैं। Present Tense के चारों मेद इस प्रकार हैं

(a) Simple Present Tense

(b) Present Progressive Tense/Present Continuous Tense

(c) Present Perfect Tense

(d) Present Perfect Continuous Tense

इसी तरह Pust Tense और Future Tense के भी चार-चार भेद हैं। अब इन बारहों Tera का अलग अलग विस्तारपूर्वक अध्ययन करें।

SIMPLE PRESENT TENSE

  1. SIMPLE PRESENT TENSE [ अभी हम सभी Tenses के सिर्फ Affirmative Sentences की चर्चा करेंगे, Negative और Interrogative Sentences की चर्चा आगे के Chapters में करेंगे।]

इन वाक्यों को देखेंI am a boy. (मैं एक लड़का हूँ। We are students, (हमलोग छात्र हैं।) The boy is ill. (लड़का थीमार है।) I have a car. (मुझे एक कार है।) She has a cow. (उसके पास एक गाय है।)

The cow cats grass, (गाय घास खाती है।) They play football. (वे लोग फुटबॉल खेलते हैं।)

इन वाक्यों में आए Verbs an, is, are, have, his, eats और play Simple Present Form में प्रयुक्त हैं। ऐसे Simple Present Form में प्रयुक्त Verbs को Simple Present Tense में होना समझा जाता है।

इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है Subject+Verb in Simple Present Form (either singular or plural). कहाँ Singular Verb का प्रयोग होगा और कहाँ Plurat Verb का, इसके लिए आगे दी गई सारणी को ध्यान में रखें।

Note 1. हिंदी के वाक्यों में जव मुख्य क्रिया के रूप में हैं, है, हो या हैं रहता है। था धातु+ता हैं। ती हैं। ते हैं । ते हो । ती हो । ता है। ती हैं रहता है, तब उन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Simple Present Tense में होता है। उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और अनुवाद के लिए इस सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी (Subject + Verb) Person

Subject in Singular Number Subject in Plural Number First Person |1 hrI have/1 eut.

We are/We have/We eat. Second Person You are/You have/You eat. You are/You have/You eat. Third Person He is/He has/He eats.

They are/They have/They eat. Note 2. He के स्थान पर She, It या कोई भी उपयुक्त Singular Subject आ सकता हैं तया They के स्थान पर कोई भी उपयुक्त Plural Subject

आ सकता है। | Note 3. जव Main Verb के रूप में am/is/are/have/has का प्रयोग होता है, तब इसके बाद Noin या कोई अन्य उपयुक्त Complement का आना आवश्यक हो जाता है। जैसे –

He is ready I am a student. I have a pen. Simple Present Tense का प्रयोग

  1. इस Tense का प्रयोग मुख्यतः आदत या स्वभावजनित कार्य व्यापार (habitual actions) का बोध कराने में होता है। जैसे –

I walk in the morning. (मैं सुबह में टहलता हूँ)- आदत । स्वभाव The sun rises in the east. (सूर्य पूरब में उगता है 1) – आदत / स्वभाव Milk is sweet. (दूध मीठा होता है।) – स्वभाव

  1. इस Tense का प्रयोग स्थायी या सामान्य कार्य व्यापार, संबंध, अधिकार, निहित गुण इत्यादि का बोध कराने के लिए भी होता है। जैसे –

Two and two is four. (दो और दो चार होता है।) स्थायी कार्य-व्यापार She is my mother. (वह मेरी मां है।) – संबंध । 1 have a car. (मेरे पास एक कार है।) – अविकार । The rose is beautiful. (गुलाब सुंदर होता है।) – निहित गुण

Note 1. इस Tense से यह स्पष्ट नहीं होता है कि कोई कार्य व्यापार बोलते समय हो रहा है या नहीं। ऐसे स्पष्टीकरण के लिए Present Progressive Tense का प्रयोग होता है। जैसे

I take tea but this time I am taking coffee. में चाय पीता है, पानी में चाय पीया करता हैं ऐसी मेरी आदत है, परंतु इस समय में काफी पी रहा हैं।

Note 2.Tense के concept को और अधिक clear करने के लिए इस chapter के अध्ययन के साथ-साथ Tense पर आधारित अनुवाद भी बनाएं। इसके लिए

unior English Translation at Oxford Current English Translation देखें।

PRESENT PROGRESSIVE TENSE

  1. PRESENT PROGRESSIVE TENSE इन बस्यों को देखें| Turn eating. (म खा रहा हैं 12 । The boy is jumping. (लड़का उछल-कूद रहा है।) They are dancing. (वे लोग नाच रहे हैं। Sitau is singing. (सीता गा रही है।)

इन वाक्यों में आए Verbs am eating, is jumping, are dancing और is singing का Verb Form am/js/are + Present Participle है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Present Progressive Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject Verb की बनावट होती है –

Subject+am/i/are + V-ing Note: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में प्रायः रहा हूँ / रही हैं / रहे हैं / रही हो रहा है। रही हैं रहता है और इसके पहले कोई भूतकालिक समयसूचक शब्द प्रयुक्त नहीं रहता है। अनुवाद के लिए कर्ता के बाद ॥m/is/aare दिया जाता है। और उसके बाद +ing. उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और अनुवाद के लिए इस सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी Person

Subject in Singular Number Subject in Plural Number First Person || am going.

We are going Second Person you are going

You are going. Third Person He/Shell/Ram is going They/The boys are going

Present Progressive Tense का प्रयोग

  1. इस Tense का प्रयोग तात्कालिक वर्तमान (immediate present / now) का बोध कराने के लिए होता है, अर्थात् क्रिया वर्तमान समय में बोलते या लिखते वक्त संपन्न हो रही है। जैसे

1am reading. (पढ़ने का काम चालू है।) He is sleeping. (सोना आरी है।) He is playing in the roorn. (अभी खेल रहा है।

2.इस Tense का प्रयोग ऐसे काम के होने या चालू रहने का भी बोध कराने में होता है जो अभी तत्काल नहीं हो रहा है (इसी क्षण अर्थात् बोलते समय), परंतु अभीष्ट समय के आस-पास या इन दिनों हो रहा है। जैसे

He is reading mathematics these days. वह आजक गणित पढ़ रहा है- बोलते समय नहीं, परंतु आजकल – about this time

  1. इस Tense का प्रयोग भविष्य में होनेवाले कार्यक्रम निर्णय पूर्वनिर्धारित योजना तथा कार्य करने के इरादे या संभावना को भी व्यक्त करने में होता है। जैसे

She is corting torniorrow, (वह कल आ रही है।) – पूर्वनिर्धारित योजना I am going to buy ॥ car. (मैं एक कार खरीदने जा रहा हैं- भविष्य में कार्य करने का इरादा।।

PRESENT PERFECT TENSE

  1. PRESENT PERFECT TENSE इन वाक्यों को देखें1 have eaten. (मैं खा चुकी हैं। मैंने खाया है।) We have played. (हमलोग खेल चुके हैं। हमलोगों ने खेला है।) You have done it. (तुमने इसे किया है। तुम इसे कर चुके हो ।) The sun has risen. (सूरज उग चुका है। सूरज उग गया है।)

इन वाक्यों में आए Verbs have eaten, have played, have done और has risen का Verb Form have/has + Past Participle of the Main Verb है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Present Perfect Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है –

| Subject + have / has + v3. Note: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रियाओं के अंत में चुका हैं। चुकी हैं। । चुके हैं। चुके हो चुका है। धुकी है अथवा या हैं। ई हैं। ए हैं। ए हो । या है। । ई है रहता है। अंग्रेजी अनुवाद में Subject के बाद have/has दिया जाता है और उसके बाद क्रिया का Past Participle Form (V)। जय Subject Third Person

Singular Number में रहता है, तब has + लगता है। अन्य Subjects के साथ have + Vलगता है। उदाहरण के लिए पिछले पृष्ठ पर दिए गए वाक्यों को देखें और इस सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी Peron

Subject in Singular Number Subject in Plural Number First Person 1 huye eaten.

We have eaten. Second Person You have eaten.

You have eaten. Third Person |He/She/1/Ram has eaten. They/The boys have eaten.

Present Perfect Tense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग मुख्यतः ऐसे कार्य व्यापार का बोध कराने के लिए होता है जो भूतकाल में समाप्त हो गया, परंतु उसका प्रभाव या संबंध वर्तमान समय से है। जैसे –

(a) I have patien. (मैने खा लिया है।) खाने का काम भूतकाल में समाप्त हो गया, परंतु उसका प्रभाव अभी भी मौजूद है – पेट भरा हुआ है और अभी खाने की इच्छा नहीं है।

(b) He has broken his leg. (उसने अपनी टॉग तोड़ ली है।) टॉग टूटने का काम भूतकाल में समाप्त हो गया, परंतु उसका प्रभाव अभी भी मौजूद है और उस घटना का संबंध वर्तमान से है — उसकी टॉम अभी भी टूटी हुई है और अभी भी वह चलने की स्थिति में नहीं है।

PRESENT PERFECT CONTINUOUS TENSE

  1. PRESENT PERFECT CONTINUOUS TENSE इन वाक्यों को देखेंI have been reading for two hours. (मैं दो घंटों से पढ़ रहा हैं।) She has been sleeping since 9o’clock. (वह नौ बजे से सो रही है।) It has been raining since morning. (सुबह से वर्षा हो रही है।) The boys have been playing. (लड़के खेलते रहे हैं।) She has been living here for ten years. (वह दस वर्षों से यहाँ रह रही है।)

इन वाक्यों में आए Verbs, have been reading, has been sleeping, has been raining, have been playing she has been living का Verb Form have been/has been + Present Participle है। ऐसे Verb Form को Present Perfect Continuous Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है –

Subject + have been/has been +v-ing.

सारणी

Person

1st Person 2nd Fern 3rd Person

Subject in Singular Number I have been eating. You have been eating. He has been eating

Subject in Plural Number We have been eating. You have been eating. They have been eating.

| Vote: जय हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा हूँ, रही हैं, रही हैं। रहे हैं. हे हो रही हो रहा है। रही है रहता है और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे- एक घंटे से, दो घंटों से, दो वषों से, सुबह से 9 बजे से, इत्यादि) रहता है, तब इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होता है। जब भूतकालिक समयसूचक शब्द का प्रयोग नहीं रहता है, तय क्रिया के अंत में ता रहा हूँ। ती रही हैं। ता रहा है। ती रही है / ते रहे हैं / ते रहे हो । ती रही हो रहता है। उदाहरण के लिए पिछले पृष्ठ पर दिए गए वाक्यों को देखें। For/Since का प्रयोग

कुछ वाक्यों में समयसूचक शब्दों के पहले for/since का प्रयोग होता है।

For का प्रयोग-जय अवधि (अर्थात् कितनी देर से/कितने समय से) दी रहती है, तब for का प्रयोग होता है। जैसे

एक घंटे से for an hour बहुत दिनों से for several days चार दिनों से for four days तीन वर्षों से for three years

Since का प्रयोग-जव निश्चित समय (किस घड़ी/किस दिन/किस साल – शुरू होने का समय – starting point) दिया रहता है, सव since का प्रयोग होता है। जैसे –

सोमवार से since Monday | सुबह से । since morning 1980 ई० से since 1980

बचपन से

since childhood 9 बजे से since 90’clock गत साल से । since last year Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग मुख्यतः उस कार्य व्यापार को व्यक्त करने के लिए होता है जो भूतकाल में प्रारंभ हुआ और अभी भी जारी है। जैसे –

| He has been living in this town for ten years. (वह दस वर्षों से इस शहर में रह रहा है। उसने इस वर्ष पहले रहना शुरू किया और अभी भी राह रहा है।

SIMPLE PAST TENSE

  1. SIMPLE PAST TENSE इन वाक्यों को देखेंI was happy. (मैं खुश था !) You were sad. (तुम उदास थे।)

They were leaders. (वे लोग नेता थे।) Ram had a hore, (राम के पास एक घोड़ा था ।) You had a cow. (तुम्हारे पास एक गाय थी ।) I went there. (मैं वहाँ गया । मैं वहीं गया था ।)। He wrote a letter. (उसने पत्र लिखा / उसने पत्र लिखा था ।)

इन वाक्यों में आए Verbs was, were, had, went और wrote के Verb Fom पर विचार करने से पता चलता है कि ये सभी Simple Past Form में प्रयुक्त हैं। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Simple Past Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है

Subject * Simple Past Form (v). Note 1. हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया का रूप था थी थे/ यी या धातु + आई ए + (था / थी / थी थे) होता है। अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद v का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और इस सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी Person Subject in Singular Number Subject in Plural Number Ist Person I was/I had/1 ate.

We were/We had/We are, 2nd Person you were/You had/You ate. You were/You had/You ahe. 3rd Person | He was/He had/He are. They were/They had/They ate. | Note 2, जब Verb के रूप में was/vwere/had का प्रयोग करना होता है, तब इसके बाद noun या कोई अन्य उपयुक्त complement (पूरक) देना अनिवार्य हो जाता है। जैसे –

I was ill. They were teachers. I had a horse. Simple Past Tense का प्रयोग

  1. इस Tense का प्रयोग मुख्यतः ऐसे कार्य-व्यापार के लिए होता है, जो भूतकाल में समाप्त हो गया। जैसे – I met him yesterday. (मैं उससे कल मिला था।)

कार्य व्यापार भूतकाल में He died in 1980. (ये 1980 ई० में मरे ।)

पूर्णतः समाप्त हो गया। He taught us. (उन्होंने हमलोगों को पढ़ाया ।)

  1. इस Tense का प्रयोग Past Tense से संबंधित घटनाओं या स्थितियों का वर्णन करने में भी होता है। जैसे – It was 1957. (सन् 1957 था।)

Past time related We were happy. (हमलोग खुश थे ।)

situations. It was very hot. (बहुत गर्मी थी ।)

  1. इस Tense का प्रयोग भूतकाल में कोई काम करने की आदत का बोध कराने में भी होता है। जैसे – I used to smoke. (मैं धूम्रपान किया करता था।

भूतकाल में काम He always helped me. (वे हमेशा मेरी मदद करते थे ।) करने की आदत

PAST PROGRESSIVE TENSE

  1. PAST PROGRESSIVE TENSE इन वाक्यों पर विचार करें – I was going to market. (मैं बाजार जा रहा था ।) She was launcing. (वह नृत्य कर रही थी ।) Your brothers were sleeping. (आपके भाई लोग सो रहे थे ।) It was raining. (वर्षा हो रही थी।)

इन वाक्यों में आए Verbs was going, was dancing, were sleeping और was raining के verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form was/were + Present Participle है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Past Progressive Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है –

Subject + was/were + V-ing, Note: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में रहा था / रही थी। रहे थे/ रही थीं रहता है तथा वाक्यों के अंग्रेजी अनुवाद में Subject के बाद was / were आता है और उसके बाद क्रिया का V-ing form. उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें। कहीं was और कहीं were का प्रयोग होगा, यह इस तालिका से स्पष्ट है।

सारणी। Person Subject in Singular Number Subject in Plural Number 1st Person was eating.

We were eating 2nd Person You were eating.

You were eating, 3rd Person He/she/it/Ram was eating. They were eating Past Progressive Tense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग मुख्यतः मूतकाल में किसी कार्य व्यापार के जारी रहने का बोध कराने के लिए होता है। जैसे –

He was sleeping. (वह सो रहा था।) They were talking. (वे बातें कर रहे थे।) कार्य भूतकाल में जारी था। It was raining. (वर्षा हो रही थी ।) He was running (वह दौड़ रहा था।) –

PAST PERFECT TENSE

  1. PAST PERFECT TENSE | इन वाक्यों को देखें(a) I had reached school before the bell rang

(घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चुका था ।) (b) The thief had led away before the police came.

(पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था।) (e) The patient had died before the doctor came.

(डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था। ) इन वाक्यों में आए Verbs had reached, had flexi और had died के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form had +Past Participle है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Past Perfect Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में संबंधित Subject+Verb की बनावट होती है –

Subject + had + v3. Note: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में चुका था। चुकी थी / चुके थे । चुकी थीं रहता है। अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद had दिया जाता है और had के बाद Main Verb का Past Participle Form । उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें जिनके प्रथम भाग में Past Perfect Tense प्रयुक्त है।

सारणी Person Subject in Singular Number | Subject in Plural Number 1st Person Thacl eaten.

We had eaten. 2nd Person You had eaten.

You had eaten. 3rd Person | He/She/l/Ram had eaten. They/The boys had eaten.

Past Perfect Tense का प्रयोग

  1. यदि भूतकाल में दो कार्य हुए हों और एक कार्य दूसरे कार्य के पहले पूर्णरूपेण समाप्त हो गया हो, तो पहले समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा और बाद में समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Simple Past Tense की क्रिया का प्रयोग। जैसे –

डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था। इस वाक्य से यह स्पष्ट है कि भूतकाल में दो काम हुए – (a) रोगी का मरना और (b) डॉक्टर का आना । ‘रोगी का मरना’ पहले

न हुआ। अतः इसके लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा और ‘डॉक्टर का आना बाद में संपन्न हुआ। अतः इसके लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होगा। इस प्रकार अभीष्ट वाक्य का अनुवाद होगा –

The patient had died before the doctor came.

इस प्रकार Past Perfect Tense की क्रिया से यह बोध होता है कि कोई कार्य भूतकाल में किसी घटना के पहले संपन्न हो चुका था।

  1. आपने Past Perfect Tense का प्रयोग ऐसे वाक्यों में देखा है। जिनके दो भाग हैं। कभी-कभी ऐसे वाक्यों के दो भाग नहीं होते हैं, परंतु प्रसंग (context) से स्पष्ट रहता है कि अभीष्ट कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले ही समाप्त हो चुका था। ऐसे वाक्यों में दूसरा कार्य लुप्त (silent) या understood रहता है। ऐसे वाक्यों में भी Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होता है। जैसे – (a) I had already completed my work.

मैंने पहले ही अपना काम पूरा कर लिया था। (b) She had reached much earlier.

वह बहुत पहले पहुँच चुकी थी। (c) I had never been to Delhi before.

इसके पूर्व में कभी दिल्ली नहीं गया था। 3. Past Perfect Tense का प्रयोग अनेक परिस्थितियों में Present Perfect Tense के Past Equivalent के रूप में भी होता है। जैसे – (a) I have been ilt for ten days,

Present Perfect Tense I had been ill for ten days.

Past Perfect Tense (b) I have served in the army since 1998, Present Perfect Tense

I had served in the army since 1998. Past Perfect Tense

PAST PERFECT CONTINUOUS TENSE

  1. PAST PERFECT CONTINUOUS TENSE इन वाक्यों को देखेंI had been running. (मैं दौड़ता रहा था ।)। He had been working since 2005, (वह 2005 ई० से काम कर रहा था ।) It had been raining since morning. (सुबह से वर्षा हो रही थी ।) They had been living for years. (वे लोग वर्षों से रह रहे थे ।)

इन वाक्यों में आए Verbs had been running, had been working, had been raining और had been living के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form had been + present participle है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Past Perfect Continuous Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है –

Subject + had been +V-ingNote: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में रहा था । रही थी । रहे थे। रही थीं रहता है और क्रिया के पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द भी राहता है। जब भूतकालिक समयसूचक शब्द नहीं रहता है, तब क्रिया के अंत में ता रहा था ।

ती रही थी । ते रहे थे । ती रही थीं रहता है। अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के वाद had been लगता है और इसके बाद Maain Verb का Present Participle Form. उदाहरण के लिए पिछले पृष्ठ पर दिए गए वाक्यों को देखें और इस सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी

Person Subject in Singular Number Subject in Plural Number 1st Person I had been eating.

We had been eating 2nd Person | You had been eating.

You had been eating3rd Person | He had been eating They had been eating.

Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग मुख्यतः ऐसे कार्य व्यापार का बोध कराने के लिए होता है, जो भूतकाल में कुछ समय या बहुत समय तक जारी था। जैसे –

They had been fighting for ten years. (वे लोग दस वर्षों से लड़ रहे थे ।) I had been playing since morning. (मैं सुबह से खेल रहा था।)

SIMPLE FUTURE TENSE

  1. SIMPLE FUTURE TENSE । इन वाक्यों को देखें – I shall be a leader. (मैं नेता बनूंगा।) You will be happy. (तुम खुश रहोगे ।) Sita will dance tomorrow. (सीता कल नृत्य करेगी।) I shall help you. (मैं तुम्हारी मदद करूंगा।) । They will serve the nation, (वे लोग देश की सेवा करेंगे ।) । They will come soon. (वे लोग शीघ्र आएँगे ।) ।

इन वाक्यों में आए Verbs shall be, will be, will dance, shall help, will serve और will come के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका verb Form shall/will + V है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Simple Future Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है

| Subject + shall / will + y’. Note: जय हिंदी वाक्य की क्रिया का रूप धातु + ऊँगाऊँगी/एगा/एगी। ऐंगे रहता है, तब अभीष्ट क्रिया का अंग्रेजी अनुवाद Simple Future Tense में होता है। वाक्य के अनुवाद के लिए Subject के बाद shall/will दिया जाता है और उसके बाद v’ का प्रयोग होता है। उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और अनुवाद के लिए आगे दी गई सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी

Person Subject in Singular Number Subject in Plural Number Ist Person I shall eat.

We shall eat. 2nd Person You will ear.

You will eat. 3rd Person He/She/I/Ram will eat. They/The boys will eat.

Simple Future Tense का प्रयोग | 1. Simple Future Tense का प्रयोग ऐसे कार्य-व्यापार के लिए होता है, जो भविष्य में सामान्य रूप से होगा। जैसे –

Ishall go to Patna tomorrow. (मैं कल पटना जाऊँगा ।) Ishall appear at the examination next year. (मैं अगले साल परीक्षा दूंगा ।)

  1. इस Tense का प्रयोग इच्छा (will), संकल्प (<determination), चेतावनी (threaut/command), इरादा (intention), इत्यादि का बोध कराने के लिए भी होता है। जैसे

1 will serve the nation. (मैं देश की सेवा कसैमा ।) I will never tell a lie. (मैं कभी झूठ नहीं बोलूगा ।) You shall not cheat her again. (तुम उसे दोबारा नहीं ठगोगे ।) You shall come in time. (तुम समय पर आओगे ।)

FUTURE PROGRESSIVE TENSE

  1. FUTURE PROGRESSIVE TEENSE इन वाक्यों को देखें। 1 shall be playing. (# खेलता रहूँगा ।) we shall be dancing. (हमलोग नाचते रहेंगे ।) She will be waiting. (वह इंतजार करती रहेगी।) They will be teaching. (वे लोग पढ़ाते रहेंगे ।)

इन वाक्यों में आए Verbs shall be playing, shall be dancing, will be waiting और will be teaching के verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form shall/will+he+Present Participle है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Future Continuous Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject 1 Verb की बनावट होती है –

Subject + shall / will + be +v-ingNote: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में ता रहेगा / ते रहेंगे। ता रहेगा। ते रहेगी रहता है। अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद shall be/ will be प्रयुक्त होता है और उसके बाद Main Verb का V-ing form. लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और आगे दी गई सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी Person Subject in Singular Number Subject in Plural Number Ist Person I shall be eating

We shall be eating. 2nd Person You will be eating.

You will be eating 3rd Person He will be eating.

They will be eating.

Future Progressive Tense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य व्यापार का बोध कराने के लिए होता है, जो भविष्य में किसी खास वक्त पर होता रहेगा। जैसे –

He will be sleeping then. (तब वह सोता रहेगा।) | Ishall be staying there, (मैं वहाँ रुका हुआ रहूँगा ।)

FUTURE PERFECT TENSE

  1. FUTURE PERFECT TENSE इन वाक्यों को देखेंI shall have played. (मैं खेल चुकूगा है)। They will have finished the work. (वे काम समाप्त कर चुकेंगे ।) Sitau will have danced. (सीता नाच चुकेगी।) । You will have cut the trees. (तुम पेड़ काट धुकोगे ।)

इन वाक्यों में आए Verbs shall have played, will have finished, will have danced और will have cut के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form shall/will + have + y3है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Future Perfect Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है

Subject + shall / will + have + v3. Note: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रियाओं के अंत में प्रायः चुर्केगा। धुकेंगे /चकेगा/चुका रहेगा। धकी रहेगी रहता है। ऐसे वाक्यों के अंग्रेजी अन् Subject के बाद shall/will + have + past participle of the main verb का प्रयोग होता है। उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वास्यों को देखें और इस सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी Person Subject in Singular Number Subject in Plural Number 1st Person I shall have eaten.

We shall have eaten. 2nd Person You will have eaten.

You will have eaten. 3rd Person

He will have eaten. He will have

They will have eaten.

future Perfect lense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य व्यापार के लिए होता है, जो भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुका रहेगा। (a) Ishall have finished the job by that time.

(मैं उस समय तक काम को समाप्त कर चुकेगा ।) (b) He will trave come by ten o’clock.

(वह दस बजे तक आ चुकेगा । (c) The patient will have died before the doctor comes.

(डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुकेगा । Note: ध्यान दें कि शर्तवाले उपवाक्य में Simple Present Tense का प्रयोग हुआ

FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE

  1. FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE इन वाक्यों को देखें(a) I shall have been playing from moming

(में सुबह से खेलता रहूंगा ।) (b) we shall have been working from 2023.

(हमलोग 2023 ई० से काम करते रहेंगे। (e) She will have been waiting for five years.

(वह पाँच वर्षों से इंतजार करती रहेगी ।) (d) The boys will have been reading for an hour.

(लड़के एक घंटे से पढ़ते रहेगे।) (e) She will have been swimming.

(वह तैरती हुई रहेगी ।) इन वाक्यों में आए Verbs shall have been playing, shall been working, will have been waiting, will have been reading

have और will have been swimming के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form shali/will + have been + present participle है। ऐसे Verb Form को Future Perfect Continuous Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है –

Subject + shall/will + have been + V-ing. Note: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रियाओं के अंत में ता रहूंगा/ती रहूंगीता रहेगा/ती रहेगी/ते रहेंगे/ते होगे रहता है और क्रियाओं के पहले Teriod of Time/Point of Time रहता है। जब क्रियाओं के पहले Period of Time/ Point of Tirne नहीं रहता है, तव क्रियाओं के अंत में ता हुआ रहूंगा/ती हुई रहूंगी।

ते हुए रहेंगे/ते हुए रहोगे/ती हुई रहोगीता हुआ रहेगा/ती हुई रहेगी रहता है। ऐसे वाक्यों के अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद shall have been/will been दिया जाता है और इसके बाद Main Verb का Present Participle Form. उदाहरण के लिए पिछले पृष्ठ पर दिए गए वाक्यों को देखें और अनुवाद के लिए इस सारणी को ध्यान में रखें।

सारणी

Person Ist Person 2nd Perskin 3rd Person

Subject in Singular Number Subject in Plural Number I shall have been eating. We shall have been eatingYou will have been eating You will have been eating. He will have been cating They will have been eating.

Note: Since का प्रयोग Future Tense के साथ नहीं होता है। इसके बदले from या कोई अन्य उपयुक्त preposition का प्रयोग होता है। Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग

भविष्य में कुछ समय पूर्व से या किसी निर्धारित समय से या कुछ समय तक लगातार किसी कार्य-व्यापार के जारी रहने का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग होता है। (a) By the end of this year I shall have been living here for five

years, (b) I shall have been working from morning (c) They will have been playing for ten days.

SOME SPECIAL NOTES ON THE TENSE

1. अब आप सभी Tenses के Verb Forms को एक साथ इस तालिका में देखें तथा विभिन्न Tenses में इनके रूप-परिवर्तन को ध्यान में रखें।

Present Tense – Past Tense –

Simple

am/is/are have/has go/goes – was/vere had went

Future Tense shall/will be shall/will have shall/will go shall/will be going shall/will have gone shall/will have been going

Progressive

am/is/are going

was/were going

Perfect

have/has gone

had gone

Perfect Continuous

have/has been Ping

had been going

“to eat’ Verb Forms –

  1. Verb “to be’, Verb “to have’ af Infinitive Simple

Simple without to Present

Past be

am/is/are was/were have have/has had eat

eat/eats

Past Participle

been had eaten

Present Participle

being having eating

ate

Also Read

  • Tense in hindi
  • Present indefinite tense in hindi
  • Present perfect tense in hindi
  • Present continuous tense in hindi
  • Present perfect continuous tense in hindi
  • Past perfect tense in hindi
  • Past indefinite tense in hindi
  • Past continuous tense in hindi
  • Future perfect tense in hindi
  • Past perfect continuous tense in hindi
error: