Punctuation and the Use of Capital Letters in Hindi (English Grammar): Meaning, Definition, Types, Examples, Kinds

Punctuation and the Use of Capital Letters in Hindi (English Grammar): Meaning, Definition, Types, Examples, Kinds

किसी भी भाषा में Panctu.tion का महत्वपूर्ण स्थान होता है। किसी Sentence या passage में अर्थ की स्पष्टता या समुचित विराम के लिए निर्धारित चिह्नों के प्रयोग की विधि को Punciatic) कहते हैं। Punctuation Marks

की सहायता से वाक्यों को पढ़ने, बोलने और उनके अर्थ समझने में सुगमता होती है।

अंग्रेजी में मुख्य Functuation Marks इस प्रकार हैं1. Full Stop (.)। 2. Coma (.)। 3. Semicolon ( 😉 4. Colon (:) 5. Question Mark ( ? ) 6. Exelanation Mark (!) 7. Hyphen (-) 8. Dash ( ) 9. Ap0sLTrophe (‘) 10. invertel Commas (“…..”) या (‘….. अब इन चिों और इनके प्रयोग पर विचार करें।

  1. Full Stop (.) 1. Interrogative, Optiative और Execlamatory Sentences को छोड़कर किसी भी तरह के पूर्ण वाक्य के अंत में Full Stop का प्रयोग होता है। जैसे –

He is a boy. (Go there, Don’t do this, He asked me what my name was.

  1. Abbreviations और Initial letters के बाद Full Stop का प्रयोग होता है। जैसे –

B.A.. B.D.0. Nov. L.P. School M.A. M.L.A. Dec. N.Cc. Officer Ph.D. U.S.A. R.S.S. T, K. Jha

  1. आजकल Dr. Mr, Mrs, St (Saint) के बाद Full Stop का प्रयोग नहीं होता है, क्योंकि अब ये पूरे शब्द की भाँति प्रयुक्त होते हैं, संदिप्त शब्द की भाँति नही ।।
  2. 1st, 2nd, 3rd इत्यादि के बाद Full Stop का प्रयोग नहीं होता है।
  3. अगर कोई वाक्य Abbreviation से अंत होता है, तो शक्य के अंत में एक ही Fिull Stop दिया जाता है, दो नहीं। जैसे He is an IAS,

He is an S.D.0, I am aan M…

Come alp..

  1. Comma (1) Conna थोड़े ठहराव का सूचक है। इसके कुछ मुख्य प्रयोग इस प्रकार
  2. अगर वाक्य में एक ही Part of Speech के दो या दो से अधिक शब्द एक के बाद एक आएँ तो उनके बीच Comma दिया जाएगा, जैसा कि इन उदाहरणों से स्पष्ट है।

Ram, Mohan, Sohan and Gopal are my friends. He is tall. gentle and handsome. He is always eating, drinking and dancing

  1. जब किसी शब्द को दोहराया जाता है, तब उसके बीच Comm4॥ का प्रयोग होता है।

CG0. go I don’t need you. Try, try again,

  1. वाक्य में प्रयुक्त Apposition पद के पहले और बाद में Comma का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार Apposition पद दो Commas के बीच में आ जाता है। जैसे

1, Ram, aam k student Ritjendra Prasad, the first President of India. was a great man. He, the son of a rich man, is very proud

  1. कुछ वाक्यों में words of acidress का प्रयोग रहता है। अगर words of address वाक्य के शुरू में रहता है, तो ठीक इसके बाद Commna लगता है। अगर workls of address वाक्य के अंत में रहता है, तो Comma टीक इसके पहले लगता है। अगर वाक्य के बीच में words of actress रहता है, तो इसकी दोनों बगल Cmma का प्रयोग होता है। जैसे –

Mohan, where are you going?

Get out, Raun. May 1 20 out, Sir

1nat are you doing. boys? I know. Suresh, that only you can do this.

  1. कभी-कभी वाक्य के बीच में बाहर से words/phrases/clauses को रख दिया जाता है जिसे अगर निकाल भी दिया जाए तो वाक्य के econstruction में कोई अंतर नहीं आता है। ऐसे words/phrases/clauses की दोनों तरफ Ctmas का प्रयोग किया जाता है। जैसे –

He, however, passed the examination. I, therefore, request you to grant me leave. He is, after all, my friend. You will, I hope, agree with me.

  1. Yes/No के बाद conma का प्रयोग होता है, अगर इसके बाद कोई वाक्य आता है। जैसे –

Yes, I will help you. No, you can’t.

  1. चिट्ठियों में अभिवादन (Salutation) और विदाई (words of leavetaking) के बाद Comma दिया जाता है। जैसे – Dear Suresh

Yours faithfully. Dear Mother,

Yours truly, 8.Question Tag को Main Clause से अलग करने के लिए Comma का प्रयोग होता है। जैसे –

You will go tomorrow, won’t you? He is reacly, isn’t he? She cannot do, can she?

9.वाक्य में प्रयुक्त Direct Speech को वाक्य के शेष भाग से अलग करने के लिए Comma का प्रयोग किया जाता है। जैसे

He said, “I am reacly I don’t know her,” she said. *You know,” said she, “that I don’t like him.”

Note: अगर Direct Speech में Question/Exclamation रहे और उसके बाद Reporting Verb आए, तो अभीष्ट Direct Speech के बाद Comma का प्रयोग नहीं होगा। जैसे

“Where are you going” he asked me. Well done!” he said.

  1. Semicolon ( 😉 1. Comma का प्रयोग वहाँ होता है, जहाँ कम ठहराव की जरूरत पड़ती है। Full Stop का प्रयोग वहाँ होता है, जहाँ अधिक ठहराव की जरूरत पड़ती है। वहीं Semicolon का प्रयोग यहीं होता है, जहाँ Comman से कुछ अधिक और Full Stop से कुछ कम ठहराव की जरूरत पड़ती है।
  1. Semicolon का प्रयोग वहाँ होता है, जहाँ Full Stop का प्रयोग हो सकता है। लेकिन यदि हम विभिन्न Principal Clauses को बिना linking word के एक ही वाक्य में प्रयोग करना चाहें ताकि अभीष्ट विचार अधिक तीव्रता से एक साथ स्पष्ट हो सके, तो ऐसे Clauses को Semicolon से जोड़ा जाएगा; जैसे

Come early: go earlyHonesty is the best policy: it inspires us with greater confidence.

4, Colon (:) 1.Colon का प्रयोग किसी सूची (list) या उदाहरण (example) को आरंभ करने के लिए होता है। जैसे –

The following words are nouns: cat, cow, boy and girl. I want the following: books, pens and notebooks.

  1. Direct Speech तथा Quotation के पहले Colon का प्रयोग किया जाता है। जैसे

He said: I will do it.” Shakespeare said: “Sweet are the uses of adversity.” 3. Dialogue में वक्ता के नाम के वाद Colon का प्रयोग होता है। जैसेTeacher: What are you doing? Ran: Sir, 1 am doing my lesson.

  1. जब किसी शब्द के बाद उसका definition या <description देना होता है, तब उस शब्द के बाद Colon दिया जाता है। जैसे

Noun: A noun is a naming word. Albatross: A large white seabird with long wings.

  1. Question Mark ( ? ) 1. Interrogative Sentence के अंत में Question Mark का प्रयोग होता है। जैसे

Who are you? What is your name? He said to me. What are you doing?”

Note: Indirect question के बाद Full Stop का प्रयोग होता है, Question Mark का नहीं। जैसे

He asked me what my name was. 1 don’t know who he was2.Question Tag के बाद Question Mark का प्रयोग होता है। जैसे – You are going tomorrow, aren’t you?

  1. Exclaration Mark (!) 1. Optative Sentence और Exclamatory Sentence के अंत में Excliamaation Mark का प्रयोग होता है। जैसे –

May God help you! What a beautiful scene it is! How lovely she looks!

  1. Interjections/Phrases/Sentences जिनसे आकस्मिक भाव व्यक्त होता है, उनके बाद Exclaration Mark का प्रयोग होता है। जैसे – Ali1<!

Hello! Oh!

Oh! Enough! Nonsense

Vell done!

  1. Hyphen (-) 1. अगर किसी वाक्य का कोई शब्द पंक्ति के अंत में जगह के अभाव के कारण पूरा नहीं आता है, तो उस अपूर्ण शब्द के वाद Hyphen दिया जाता है। और उस शब्द के शेष भाग को अगली पंक्ति के आरंभ में लिखा जाता हैं। (a) dog. cow, baag , box, 0w जैसे एक syllable वाले शब्दों को livide नहीं

किया जाता। इन्हें जहाँ भी लिखे, पूरा लिखें। Hyphen की मदद से दो lines

में न लिखें। (b) पंक्ति के अंत में किसी शब्द का केवल एक अक्षर लिखकर या एक अक्षर

छोड़कर Hyphen कभी न दें। जैसे – grammar को grammar या

gram:- नही लिखें। (c) किसी शब्द का syllable पूरा हो जाने के बाद ही Hyphen दें। जैसे—beau

ti-ful, im-nie-di-ate, अगर beautiful वाक्य के अंत में लिखना हो और

पूरा न आए तो beau के बाद Hyphen दें या beauti के बाद Hyphen दें। 2. 21 से 00 तक के compound numbers को शब्दों में लिखने के लिए Hyphen का प्रयोग किया जाता है। जैसे

21 = twenty-one 431 = four hundred and thirty-one 662 = sixy-f४८) ।

855 = eight hundred and fifty-five 89 = eighty-nine

5153 = 1ive thousand, one hundred and

fifty-three 3. यदि Prefix के लगने से कोई vowel लगातार दो बार आ जाता है, तो अभीष्ट Prefix के वाद Hyphen दिया जाता है। जैसे —

co-operation, re-elect, pre-erminent,

  1. अंग्रेजी में बहुत सारे compound और complex words हैं, जिनके formation में Hyphen का प्रयोग होता है। जैसे

sister-in-law, brother-in-law, a five-rupee note, a one-eyed man, Vice-President, non-violence, mid-June, ex-MLA, Ex-Principal.

  1. Dash (-) 1. कभी-कभी जहाँ Colon का प्रयोग किया जा सकता है वहाँ Dash का प्रयोग किया जाता है। list of things, examples या वाक्य ने पहले कही हुई बातों के बाद अगर उस संबंध में कोई explanation / illustration / statement देना होता है, तो Dash का प्रयोग किया जाता है। जैसे

I want the following – ten notebooks, two pens, four pencils and one ink-kl.

  1. दो संख्याओं के बीच Dash का प्रयोग दी हुई प्रथम और अंतिम संख्या के वीच की लुप्त संख्या था संख्याओं को सूचित करने के लिए किया जाता है। जैसे

1970 – 1980 | (1970 से 1983 तक) Chapters 1-XI (एक से ग्यारह तक) Pp 10-100 (पृष्ठ 10 से पृष्ठ 100 तक) 3. Quotation के प्रारंभ में Dash का प्रयोग किया जाता है। जैसे – The teacher said-“Honesty is the best policy

  1. Apostrophe (‘) 1. Contractions (संक्षिप्त शब्दों) में लुप्त अक्षर या संख्या के स्थान पर Apostrophe का प्रयोग किया जाता है। जैसे

Ma’am – for Madam 1 ॥ – for I will can’t – for cannot

It’s

| for it is aren’t for are not

0’clock – for of the click Trn | for I am

82 for 1982 2. Noun के Possessive Form में Apostrophe का प्रयोग होता है। जैसे – Ram’s cow, the cow’s milk, the boys names.

  1. संख्या तथा अक्षरों को Plural बनाने में ‘s का प्रयोग होता है। जैसेAdd four 3’s and the result is 12. Your ।’s and 13 lok alike Note: संख्या यदि शब्दों में लिखी जाती है, तो उसका plural -s/es लगाकर बनाया जाता है, ‘s लगाकर नही । जैसेSachin hit three fours and two sixes.
  2. Inverted Commas | Invertel Commas को Quotation Marks भी कहा जाता है। Inverted Commas single (…….’) भी हो सकते हैं और double (*…….”) भी। आप दोनों में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं। इनके मुख्य प्रयोग इस प्रकार हैं
    1. Invertel Commas का प्रयोग Quotation और Direct Speech को घेरने के लिए किया जाता है। जैसे –

    He said, “What are you doing?” Shakespeare says. **Sweet are the uses of adversity.”

    1. Invertel Commas का प्रयोग पुस्तक, कहानी, कविता, लेख, अखबार आदि के नामों के साथ भी होता है। जैसे –

    Have you read Harmlet? *Ode on Solitude” is a famous poem.

    1. वाक्य में प्रयुक्त ऐसे words/phrases को भी Invertel Commas के भीतर रखा जाता है, जिनपर विशेष ध्यान (special attention) देने की जरूरत है या जो context में unusual है। जैसे

    The word ‘please is a very useful word.

    1. अगर Quotation के भीतर भी Quotation हो, तो भीतरी Quotation के लिए वैसे Inverted Commas का प्रयोग करते हैं जैसा Main Quotation के लिए नहीं किया गया है। जैसे

    He asked me, *Have you read Hamlet’?” He asked me, Have you reaad “Hamlet”?”

    The Use of Capital Letters Capital Letters के प्रयोग इस प्रकार हैं

    1. प्रत्येक वाक्य का पहला अक्षर Capital Letter से लिखा जाता है। जैसे

    He is my brother. What are you doing? Take the medicine in time.

    2, Poem की प्रत्येक पंक्ति का पहला अक्षर Capital Letter से लिखा जाता है। जैसे –

    She dwelt among the untrodden ways Beside the Springs of Dove: A maid whom there were none to praise And very few to love. Note: बहुत से आधुनिक कवि व इस नियम को नहीं मानते ।।

    1. Inverted Cornmas के अंदर शुरू होनेवाले प्रत्येक वाक्य का पहला अक्षर Capital Letter से लिखा जाता है। जैसे –

    Fie said to me, “What clo you want? She is ill,” said her mother to the doctor,

1.

अगर Direct Speech /Quotation में प्रयुक्त एक ही वाक्य दो या दो से अधिक भागों में बँटा हो, तो केवल पहले भाग का पहला अक्षर Capital letter से लिखा जाएगा। जैसे –

“I am your friend,” said he, so you should help rne.”

  1. किसी व्यक्ति के नाम में प्रयुक्त प्रत्येक शब्द का पहला अक्षर Capital होता है। जैसे –

Ram Kumar Singh, Gopi Mehta, Asha Kumari, Lucy, Jatin. | 5. किसी व्यक्ति के नाम के पहले आनेवाले title का पहला अक्षर Capital होता है। जैसे – Mir

Sir Mrs

Miss Prof Col. 6. गाँव, शहर, राज्य, देश, महादेश इत्यादि के नामों का पहला अक्षर Capital होता है। जैसे

Chamanpur Patna Bihar India Asia Sheohar Ranchi Punjab Nepal Africa

  1. पहाड़, नदी, ट्रेन, जहाज आदि के नामों का पहला अक्षर Capital होता। है। जैसे –

The Himalayas The Toofan Express The Vikrant The Ganges The Taj Express The Sagar Samrat

  1. पुस्तक, नाटक, समाचारपत्र, पत्रिका आदि के नामों में प्रयुक्त सभी शब्दों का पहला अक्षर Capital होता है। सिर्फ Article, conjunction या Preposition बीच में आएँ, तो वे small letters से लिखे जाएँगे। जैसे –

The Ramayana, The Times of India, Pratiyogita Kiran, etc.

  1. story. poem, report, article या chapter of a book के title में प्रयुक्त सभी शब्दों का पहला अक्षर Capital होता है। सिर्फ Article, Conjunction या Preposition बीच में आएँ, तो वे small letters से लिखे आएंगे। जैसे

Ode on Solitude, Gandhiji as a World Citizen, etc.

  1. दिन, महीना, भाषा, समुदाय, धर्म, त्योहार आदि के नामों का पहला अक्षर Capital होता है। जैसे

Sunday, March, Hindi, Holi, Diwali, Muslim, etes,

u, Political Parties के नाम का प्रत्येक शब्द Capital से शुरू होता है। जैसे –

the Congress Party the Socialist Party the B.J.P. the Janata Party the Muslim League the CP1.

  1. ऐतिहासिक घटनाओं में आए प्रत्येक शब्द का पहला अक्षर Capital होता है। जैसे

Independence Day French Revolution World War I Republic Day the Middle Ages the Battle of Panipat

  1. पदवी (title) और ओहदा (cdesignation) में प्रयुक्त प्रत्येक शब्द का पहला अक्षर Capital होता है। जैसे –

Chief Minister Chief Justice | Prinepal Prime Minister District Magistrate Headmaster

  1. Proper Noun से बने शब्दों का पहला अक्षर Capital होता हैं। जैसे – Indian American Bihari

British Russian Japanese Punjabi

Greek 15. अधिकांश Abbreviations में प्रयुक्त प्रत्येक letter’ को Capital से लिखा जाता है। जैसे –

B.D0. B.A. | MIL.A. U.S.0. LA.S. M.A. | MIL.P. USA. Note: (a) जय abbreviation में एक से अधिक letters संयुक्त रहता है, तब केवल पहला letter Capital होता है, जैसा कि इन उदाहरणों से स्पष्ट हैI.Sc. MS. Ph.D. B.Sc.

(b) कुछ abbreviatics/15 Small letters से भी लिखे जाते हैं। जैसे – | am, pm. e. etc | Tm.p.h.

  1. Pronoun 1, Interjection 0 तथा Personified word का पहला letter Capital से लिखा जाता है। जैसे

He knew that I was not there, O that she were alive! 0 leath! Colne Kan.

  1. अगर God का प्रयोग सर्वशक्तिमान ईश्वर के लिए हो, तो God और उनके लिए प्रयुक्त Pro1167un (He/Hin/His) एवं अन्य शब्दों का पहला अक्षर Capital Letter से लिया जाएगा। जैसे –

None can challenge God. God is the Father of fathers. God is Almighty.

God is kind to His creatures. Note: अगर God का प्रयोग देवता के लिए हो, तो God और उनके लिए प्रयुक्त Pronouns (Capital Letters से आरंभ नही होगे। जैसे The god of fire will burn you if you don’t obey him. 18. जब Father / Mother/ Uncle/ Aunt से वक्ता के अपने Father

Mother/Uncle/Aunt का बोध हो और इनके पहले कोई Determiner(the, your, my, his,etc) प्रयुक्त न रहे, यानी इनका प्रयोग Proper Noun की तरह क. तब इनका पहला अक्षर Capital Letter से लिया जाएगा। इनके पहले Determiners प्रयुक्त रहने पर इन्हें small letter से लिखा जाएगा। जैसे

Father agreed but Mother didn’t. I am waiting for Uncle and Aunt. My father is very poor. when is your uncle / aunt / mother / father coming?

Also Read

  • Punctuation and the use of capital letters
  • Capital letter after colon
  • Capital after semicolon
  • Capital letter after semicolon
  • Capital letter after comma
  • Do you use a capital letter after a semicolon
  • Capital after comma
  • Capital letter after ellipsis
  • Sfter exclamation mark capital letter
  • Capital letter after hyphen
error: