Use of the ‘s/’/of in English in Hindi – Use “of” and ” ‘s ” apostrophe S

‘s को apostrophe s या apostrophe plus s कहते हैं। व्यक्तियों और जानवरों के अधिकार या संबंध दिखलाने के लिए Noun के अंत में ‘s लगाया जाता है।

कहीं-कहीं ‘s के बदले सिर्फ apostrophe (‘) ही लगाया जाता है। कहाँ ‘s और कहाँ सिर्फ apostrophe (‘) लगता है

इसके लिए इन नियमों को ध्यान में रखें|

s का प्रयोग

1… प्राणिबोधक Singular Noun के अंत में ‘s लगाया जाता है।

जैसे

  1. मोहन की पुस्तक Mohan’s book.
  2. मोहन की पुस्तकें Mohan’s books.
  3. सोहन की टोपी Sohan’s cap.
  4. लड़की की पुस्तक the girl’s book.
  5. रानी का महल the queen’s palace.
  6. गाय की पूँछ the cow’s tail.
  7. गाय का दूध the cow’s milk.
  8. शेर की आँखें the lion’s eyes.
  9. शेर की दहाड़ the lion’s roar.
  10. बैल के सींग the ox’s horns.
  11. मेरे पिताजी का नाम my father’s name.
  12. तुम्हारे चाचाजी की गाय your uncle’s cow.
  13. उसके चाचाजी की गायें his uncle’s cows

2… प्राणिबोधक Plural Noun के अंत में यदि s न हो, तो ‘s लगाएँ

जैसे

  1. बच्चों की किताबें children’s books
  2. बच्चों का स्कूल children’s school
  3. पुरुषों की पोशाक men’s dress
  4. पुरुषों का क्लब men’s club
  5. महिलाओं का छात्रावास women’s hostel
  6. महिलाओं का कॉलेज women’s college
  7. बैलों की पूँछे oxen’s tails

3… यदि प्राणिबोधक Plural Noun के अंत में s/es जुड़ा हो, तो सिर्फ apostrophe (‘) लगाएँ।

जैसे

  1. लड़कों का छात्रावास boys’ hostel
  2. लड़कियों का छात्रावास girls’ hostel
  3. लड़कों का स्कूल boys’ school
  4. लड़कियों का स्कूल girls’ school
  5. गायों का दूध cows’ milk
  6. शेरों की आँखें lions’ eyes
  7. नर्सों की हड़ताल nurses’ strike
  8. मेरे भाइयों की दुकानें my brothers’ shops
  9. मेरे मित्रों के बागीचे my friends’ gardens

of-construction का प्रयोग

मनुष्यों एवं पशुओं को छोड़कर अन्य संज्ञाओं के संबंध या अधिकार को व्यक्त करने के लिए ‘of-construction’ का प्रयोग होता है।

जैसे

  1. टेबुल का पैर the leg of the table
  2. टेबुल के पैर the legs of the table
  3. घर का दरवाजा the door of the house
  4. घर के दरवाजे the doors of the house
  5. पुस्तक की कीमत the price of the book
  6. पुस्तक के पन्ने the pages of the book
  7. बरामदे की छत the roof of the coridoor
  8. समंदर का रंग the colour of the sea
  9. नदी का पानी the water of the river
  10. फूलों का रंग the colour of the flowers
  11. शिमला की जलवायु the climate of Shimla
  12. झारखंड की राजधानी the capital of Jharkhand
  13. तुम्हारे गाँव की सड़क the road of your village
  14. तुम्हारे गाँव की सड़कें the roads of your village

Solved Examples :

  1. यह सोहन की गाय है। This is Sohan’s cow.
  2. ये सोहन की गायें हैं। These are Sohan’s cows.
  3. गाय का दूध पौष्टिक होता है। The cow’s milk is nutritious.
  4. यह लड़कियों का छात्रावास है। This is a girls’ hostel.
  5. ये मेरे भाइयों के बल्ले हैं। These are my brothers’ bats.
  6. तुम्हारे स्कूल का नाम क्या है? What is the name of your school?
  7. घर का दरवाजा खुला था। The door of the house was open.
  8. 8. घर के दरवाजे खुले थे। The doors of the house were open.

Negative & Interrogative Sentences

  1. इस गाँव के लोग गरीब नहीं हैं। The people of this village are not poor.
  2. क्या राम का भाई बीमार है? Is Ram’s brother ill?
  3. क्या राँची की जलवायु अच्छी है? Is the climate of Ranchi good?
  4. मैं श्याम का दोस्त नहीं था। I was not Shyam’s friend.
  5. क्या आकाश का रंग लाल था? Was the colour of the sky red?
error: