Use of Infinitive with verb to have in Present Tense, Past Tense and Future Tense

आप जानते हैं कि Verb to have’ का रूप Present Tense में have/ has, Past Tense  had और Future Tense में shall have/will have होता है।

अब आप Verb to have’ के साथ infinitive का प्रयोग करना सीखें।

Infinitive का अर्थ है—to + verb (to go, to eat, to laugh, etc.)

Present Tense में प्रयोग

[Subject + have/has + infinitive]

Have/has + Infinitive के प्रयोग से अनिवार्यता, आवश्यकता या बाध्यता का बोध होता है;

जैसे

  • मुझे जाना है। – I have to go.
  • मुझे जाना पड़ता है। -I have to go.
  • मुझे जाना होता है। – I have to go.
  • उसे खाना है। – He has to eat.
  • उसे खाना पड़ता है। – He has to eat.
  • उसे खाना होता हैं। – He has to eat.

तुम्हें पत्र लिखना है। You have to write a letter.

आपको काम करना पड़ता है। You have to work.

राम को पटना जाना है। Ram has to go to Patna.

हमें देश की सेवा करनी है। We have to serve the country.

भारतीय किसानों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। Indian farmers have to work hard.

Negative & Interrogative Sentences

Have/Has के बाद not लगाकर Negative Sentence और Have/ Has को Subject के पहले रखकर Interrogative Sentence बनाया जाता है।

जैसे

  1. मुझे काम नहीं करना हैI have not to work.
  2. उसे पटना नहीं जाना है।He has not to go to Patna.
  3. क्या राम को पढ़ना पड़ता है? Has Ram to read?
  4. क्या तुम्हें काम करना पड़ता है? Have you to work?

क्या उसे नहीं खाना है? – Has he not to eat?

क्या उसे नहीं खाना पड़ता है ? – Has he not to eat?

क्या उसे नहीं खाना होता है ? – Has he not to eat?

Past Tense में प्रयोग

[Subject + had + infinitive]

Solved Examples:

  1. मुझे जाना था। I had to go.
  2. मुझे जाना पड़ा। I had to go.
  3. मुझे जाना पड़ा था। I had to go.
  4. उसे भीख माँगनी पड़ी। He had to beg.
  5. हमलोगों को नाचना था। We had to dance.
  6. तुम्हें नहीं जाना था। You had not to go.
  7. मुझे झूठ नहीं बोलना पड़ा। I had not to tell a lie.
  8. क्या आपको खेलना था? Had you to play?
  9. क्या राम को त्यागपत्र देना पड़ा? Had Ram to resign?

Future Tense में प्रयोग

[Subject + shall have/will have + infinitive.]

Solved Examples:

  1. मुझे जाना पड़ेगा I shall have to go.
  2. मुझे नहीं जाना पड़ेगा। I shall not have to go.
  3. क्या मुझे जाना पड़ेगा? Shall I have to go?
  4. राम को यह काम करना होगा। Ram will have to do this work.
  5. राम को यह काम नहीं करना होगा Ram will not have to do this work.
  6. क्या राम को यह काम करना पड़ेगा?  Will Ram have to do this work?

[इन वाक्यों से बाध्यता/अनिवार्यता का भाव व्यक्त होता है। अतः I/ We के साथ will have तथा अन्य Subjects के साथ shall have का भी प्रयोग किया जा सकता है।

Note: shall/will के बाद not लगाकर Negative और shall/will को Subject के पहले रखकर Interrogative बनाया जाता है।

error: